नई दिल्ली : भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों का सरगना बताते हुए आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर ही दिल्ली के मंत्री कठपुतलियों की तरह भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने स्वयं कोई मंत्रालय भले ही न लिया हो लेकिन उनके इशारे पर हर मंत्रालय में भ्रष्टाचार जारी है और अपनी नजर में हीरो केजरीवाल कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं हैं।
केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह चिट्ठी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा खोलती है।
भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति का अपमान करने और आम जनता से जानकारियों को छुपा कर आरटीआई कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के हर मंत्रालय में भ्रष्टाचार है और जब कोई संवैधानिक एवं सम्मानित पद पर बैठा व्यक्ति केजरीवाल को आइना दिखा दे तो हल्की, ओछी भाषा का प्रयोग करते हुए केजरीवाल उसे लव लेटर बता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरटीआई एक्ट 2005 में आया जिससे जनता के प्रति चुनी हुई सरकार की जवाबदेही तय होती है लेकिन आज हालत यह है कि हर मंत्रालय, हर विभाग में भ्रष्टाचार करने वाली आप सरकार जनता से जानकारी छुपा रही है और जब जनता अपील करती है तो ज्यादातर मामलों में सूचना अधिकारी उपस्थित ही नहीं होते।
भाजपा प्रवक्ता ने निजी अस्पतालों के मालिकों से केजरीवाल की गहरी दोस्ती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े एवं निजी अस्पताल मुफ्त इलाज के कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। गरीब जनता का 15 सौ करोड़ रुपये का इलाज मुफ्त करने के लिए ये अस्पताल बाध्य है लेकिन ये ऐसा नहीं कर रहे हैं और जब जनता कारण जानने के लिए आरटीआई लगाती है तो केजरीवाल सरकार कोई जवाब नहीं देती है।