राजस्थानराज्य

पुत्र को पुलिस पदक प्राप्त करता देख भावुक हुए एडीजी दिनेश एम एन के माता-पिता

जयपुर : डीजीपी एम एल लाठर ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 39 आईपीएस समेत 95 अधिकारियों व कार्मिकों को डीजीपी डिस्क, प्रशस्ति रोल, पुलिस पदक उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक और केंद्रीय गृह मंत्री पदक प्रदान कर सम्मानित किया।

पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में एसीबी एडीजी दिनेश एमएन भी थे। इस मौके पर उनके पिता कर्नाटक के रिटायर्ड तहसीलदार श्री नारायण स्वामी वी एवं मां गौरम्मा भी उपस्थित थे। अपने पुत्र को पदक प्राप्त करता देख वे भावुक हो गये ओर उनकी आंखों में भी प्रसन्नता की चमक आ गई।

उल्लेखनीय है कि दिनेश मुनागना हल्ली नारायण स्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इन्हें विशिष्ट पहचान, निडरता और निष्पक्षता के लिए पुलिस पदक हेतु चुना गया था।इन्होंने एसीबी राजस्थान में रहते हुए अवैध खनन घोटाले एवं एनएचएम रिश्वत प्रकरण में दो आईएएस समेत अन्य की गिरफ्तारी के अलावा तीन आरएएस, दो भारतीय इंजीनियरिंग सेवा, एनएचएम के मुख्य अभियंता समेत कई लोक सेवकों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए।

आईजी एसओजी के रूप में इन्होंने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह मुठभेड़ के समय सक्रिय रहे ओर पुलिस से लूटी गई दो एके-47 बरामद कर गिरोह के लगभग 100 सदस्यों को गिरफ्तार किया तथा 150 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की। पिनकॉन समूह में करीब 800 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा किया। 27 साल की सेवाओं में एडीजी दिनेश एम एन ने कई डकैतों और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य के आमजन में भी इनकी छवि एक निष्पक्ष व निडर पुलिस अधिकारी के रूप में है।

Related Articles

Back to top button