देहरादून: रिटायर्ड आईएएस भास्कर खुल्बे एवं देब मुखर्जी ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर प्रदेश में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को प्रोत्साहित करने एवं किसानों की आय बढ़ाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। बुधवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में बैठक के दौरान प्रदेश में गोल्डन कीवी के उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रीप इरिगेशन करने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी वार्ता हुई।
उन्होंने बताया कि सामान्य सिंचाई तकनीक एवं अत्याधुनिक तकनीक के साथ सिंचाई दोनों में बहुत अंतर है। मोबाइल ऐप के माध्यम से क्लाउड आधारित ड्रिप इरिगेशन भी इस समय की मांग है और अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि में यह प्रचलित भी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह कृषि सचिव को इस बावत निर्देशित करेंगे ताकि तकनीकयुक्त सिंचाई से बागवानी को मजबूत किया जा सके। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने जर्मनी दौरे के विभिन्न जानकारियों को भी साझा किया।