पंजाब

डेंगू व स्वाइन फ्लू के मरीजों का आना जारी, इतने नए केस आए सामने

लुधियाना: स्थानीय अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का आना जारी है। अस्पतालों में आज डेंगू के 33 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार निर्मित 3 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 17 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 178 हो गई है।

वहीं स्वाइन फ्लू के चल रहे प्रकोप के तहत आज 6 मरीज सामने आए हैं, इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 5 को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें से 2 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि एक दूसरे जिले का रहने वाला है। एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि लैब में आज पेंडिंग सैंपल्स में से 1032 सैंपल की जांच की गई। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में पॉजिटिविटी दर 0.10 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

Back to top button