जीवनशैलीस्वास्थ्य

सुबह उठने के बाद ही करें ये काम, सुस्ती से मिलेगा छुटकारा, दिन भर रहेंगे फ्रेश

नई दिल्ली : अधिकतर लोगों को सुबह सोकर उठने के बाद भी फ्रेश फील (fresh feel) नहीं होता. रात में 7 से 8 घंटे की नींद लेने के बावजूद भी लोगों को पूरे दिन नींद(Sleep) का एहसास होता रहता है. ऐसे बहुत से लोग है जो रात में तो जल्दी सो जाते हैं लेकिन सुबह उठने में उन्हें काफी ज्यादा समय लगता है और उठने के बाद भी वो फ्रेश फील नहीं करते. दिनभर में फ्रेश फील करने और नींद भगाने के लिए ये लोग बहुत अधिक मात्रा में चाय, कॉफी और सिगरेट (coffee and Cigarettes) का सेवन करते हैं जिससे हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है.

अगर आपको भी सुबह उठने के बाद इन सभी समस्याओें का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको इस समस्या को दूर करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे हर सुबह उठने के बाद आपको फ्रेश फील होगा और आपके अंदर भरपूर एनर्जी होगी.

अगर आप सुबह जल्दी और फ्रेश उठना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप रात में अच्छी नींद लें. इसका मतलब है कि दिन में खाना खाने के बाद कैफीन का सेवन ना करें. इसके अलावा शराब और स्क्रीन से दूर रहें. साथ ही सोने का एक फिक्स टाइमिंग तय करें और उसी समय पर सोने की कोशिश करें.

अगर आप रोजाना सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्लीप और जागने के साइकिल को फिक्स करें. अधिकतर लोग वीकेंड पर बहुत देर से सोते हैं और देर से ही जागते हैं. वीकेंड पर ऐसा करने से आपके आगे आने वाले दिनों की स्लीप साइकिल बिगड़ जाती है. जिससे आप सुबह उठने के बाद फ्रेश फील नहीं करते खासतौर पर वीकेंड के बाद ऑफिस जाने पर ज्यादातर ये दिक्कत होती है. ऐसे में जरूरी है कि आप वीकेंड पर भी अपने स्लीप साइकिल को मेनटेन करके रखें.

अक्सर लोग रात में सोने से पहले सुबह से लिए अलार्म (Alarm) तो फिक्स करते हैं लेकिन सुबह अलार्म के बजने के बावजूद भी सोए रहते हैं या अलार्म को लगातार बंद करते रहते हैं. ऐसा करने से आपकी नींद तो खुल जाती है लेकिन आप आलस की वजह से बेड से उठते नहीं है जिससे आपको काफी ज्यादा थकान महसूस होती है. ऐसे में जरूरी है कि आप सुबह अलार्म बजते ही तुरंत उठ जाएं.

रात में सोने और सांस लेने से आपके शरीर से बहुत अधिक मात्रा में फ्लूइड्स बाहर निकल जाते हैं, जिससे सुबह तक आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है. इससे आपको सुस्ती और नींद का एहसास होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सुबह की शुरुआत पानी से करें. अगर आप सुबह उठकर फ्रेश फील करना चाहते हैं तो पानी एक अचूक उपाय है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.

एक्सरसाइज-
अगर आप सुबह उठते ही एक्सरसाइज या प्राणायाम करते हैं तो इससे आपकी बॉडी काफी फ्रेश फील करती है और आपको सुस्ती और आलस नहीं आता.

आप सुबह जो कुछ भी खाते हैं उसपर आपका पूरा दिन निर्भर करता है. ऐसी स्थिति में, जरूरी है कि आप सुबह उठकर हेल्दी ब्रेकफास्ट खाएं. आप सुबह सीड्स, नट्स, फ्रूट्स या पोहा, ओट्स आदि का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर में दिनभर एनर्जी बरकरार रहती है और आप पूरा दिन फ्रेश फील करते हैं.

Related Articles

Back to top button