धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना माना जाता है शुभ, घर आएगी सुख-समृद्धि
नई दिल्ली : धनतेरस (Dhanteras) का दिन खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन हिंदू लोग भगवान कुबेर (Lord Kuber) जो धन के देवता है और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. हर साल धनतेरस कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Trayodashi of Krishna Paksha) को मनाया जाता है. इस साल यह 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यहां उन चीजों की सूची दी गई है जिन्हें आप धनतेरस 2022 में खरीद सकते हैं.
इस दिन धनिये के बीज खरीदने की भी परंपरा है. धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.
यह एक दुर्लभ समुद्री घोंघा है जो गोमती नदी में पाया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इसे पवित्र माना जाता है और इसका उपयोग दिवाली की पूजा में करते हैं. ऐसा मानते है कि इसे खरीदने से जीवन में सफलता मिलती है और लोगों की बुरी नजर नहीं लगती है.
इस दिन झाड़ू खरीदना (buy a broom) शुभ माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि इस मौके पर झाड़ू खरीदने से घर से जुड़ी सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें | Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी में बना खरीदारी का मौका, कीमतों में आई इतनी गिरावट
इस दिन चांदी, तांबे और पीतल के बर्तन (copper and brass utensils) खरीदना शुभ होता है. हालांकि, स्टील और लोहे से बने बर्तन खरीदने से बचना चाहिए. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर में कभी भी खाली बर्तन नहीं लाना चाहिए, घर में प्रवेश करने से पहले उसमें पानी या भोजन (water or food) भर लेना चाहिए.
धनतेरस के दिन सोने का सिक्का खरीदिए जिस पर लक्ष्मी मां का चित्र अंकित हो. अगर आप सोने का सिक्का नहीं खरीद सकते हैं तो लक्ष्मी मां के किसी भी चित्र का पूजन भी कर सकते हैं.
अगर आप सोने के सिक्के नहीं खरीद पा रहे हैं तो चांदी के सिक्के से भी लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिल जाएगा. चांदी के सिक्के किसी को उपहार में देने के लिए भी अच्छा विकल्प है.