टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष में योगदान के लिए शुरू की वेबसाइट

नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक वेबसाइट की शुरुआत की, जिससे आम नागरिक सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष (एएफबीसीडब्ल्यूएफ) में योगदान कर सकेंगे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएफबीसीडब्ल्यूएफ एक त्रि-सेवा कोष है, जिसका उपयोग हमारे उन सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के परिवारों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है, जो सैन्य अभियानों में अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

पोर्टल- ‘मां भारती के सपूत’ (एमबीकेएस) – को यहां राष्ट्रीय समर स्मारक परिसर में एक समारोह के दौरान शुरू किया गया। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियों का सामना करते हुए सेना के तीनों अंगों ने अपना कर्तव्य पूरी लगन से निभाया है। उन्होंने कहा, “और, सैनिक इस गौरवशाली परंपरा के आधार हैं। यह वेबसाइट पारदर्शी और सरल तरीके से आर्थिक सहायता प्रदान करने में मदद करेगी।”

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो संदेश में लोगों से कोष में योगदान करने का आग्रह किया। वह इस पहल के ‘गुडविल अंबेसडर’ हैं।

Related Articles

Back to top button