नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के गुरुग्राम (Gurugram) की ऑटो पार्ट बनाने वाली एक कंपनी में आग (Fire) लग गयी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए फिलहाल फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। यह आग किन कारणों के चलते लगी, अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं घटना बाबत समाचार एजेंसी ANI ने कंपनी में लगी इस भयंकर आग की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें आग की भयंकर लपटों को भी आप देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आग की लपट आसमान तक में दिखाई दे रही है। फिलहाल, कंपनी में कितने मजदूर थे, क्या कोई इस आग में फंसा भी है या कोई नुकसान हुआ है, इसकी कोई भी जानकारी नहीं सामने आ पाई है।
फिलहाल दमकल की गाड़ियां इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। यह घटना आज यानी शनिवार तड़के सुबह की है। गौरतलब है की करीब 2 महीने पहले हरियाणा के गुरुग्राम में ही गद्दे और कुर्सी बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। तब इस आगजनी में फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान स्वाह हो गया था। उस घटना के समय दमकल की करीब 12 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।