रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पहले ही चुन लिए 11 खिलाड़ी
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में कुछ घंटो का समय बचा हुआ है. लेकिन प्रशसंकों को 23 अक्टूबर का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मेलबर्न में हाइवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले में मात दी थी.
जिसके कारण टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हुई. लेकिन इस बार कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए पूरी तरह से तैयार लग रहे हैं. हिटमैन ने छह दिन पहले ही अपने 11 धुरंधर खिलाड़ियों को चुन लिया है.
रोहित शर्मा ने शनिवार को हुए कप्तान समारोह के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्होंने अभी से ही पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है. हिटमैन का मानना है कि वह अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर भरोसा नहीं करते हैं. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम की संभावनाओं को लेकर भी बात की है.
भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी को लेकर कहा, ‘मैं अंतिम समय में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता हूं. मैंने खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया है ताकि उन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए मेरे पास पहले से ही प्लेइंग इलेवन है. मैंने उन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया है.’
मोहम्मद शमी हाल ही में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज को लेकर कहा, ‘मैंने लंबे समय से शमी को गेंदबाजी करते नहीं देखा है, लेकिन उनके बारे में अच्छी चीजें सुनी हैं. मैं कल ब्रिस्बेन में अभ्यास के दौरान शमी की गेंदबाजी को देखूंगा.’