अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान ने वेनेजुएला में अपना तेल शोधन शुरू किया: मंत्री

तेहरान: ईरानी पेट्रोलियम मंत्री जवाद ओवजी ने रविवार को कहा कि ईरान ने वेनेजुएला में अपने कच्चे तेल को परिष्कृत करना शुरू कर दिया है। ओवजी से जुड़े मंत्रालय की समाचार एजेंसी शाना ने यह जानकारी दी।

शाना ने ओवजी के हवाले से कहा कि ईरान ने वेनेजुएला की एल पलिटो रिफाइनरी में अपने कच्चे तेल का लगभग एक लाख बैरल का प्रति दिन प्रसंस्करण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “यह एक लंबे समय से चला आ रहा और 43 साल पुराना सपना था जिसे नेशनल ईरानी ऑयल रिफाइनिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनआईओआरडीसी )में मेरे सहयोगियों के प्रयासों के माध्यम से साकार किया गया है”।

एनआईओआरडीसी के प्रमुख जलील सलारी ने रविवार को कहा कि विदेशी परियोजनाओं में ईरान के रिफाइनरी संचालन का विस्तार करने के प्रयास चल रहे हैं। प्रेस टीवी के अनुसार ईरान ने मई में वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के साथ रिफाइनरी की मरम्मत और विस्तार के लिए 11 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

Related Articles

Back to top button