पंजाब
भारतीय सीमा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने चलाई गोलियां
तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन ने गत रात एक बार फिर भारतीय सीमा में दस्तक दी। इस ड्रोन की दस्तक के बाद बी. एस.एफ. ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर और आई. एस.आई. द्वारा भारत का माहौल खराब करने के मकसद से ड्रोन के जरिए हर दिन हथियार, ड्रग्स और विस्फोटक सामग्री की खेप भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बी. ओ.पी. कलस के पिल्लर नंबर 152/11 के जरिए गत रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दी गई। ड्रोन की आवाज सुन सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. 103 बटालियन के जवानों ने हरकत में आते फायरिंग करनी शुरू कर दी। करीब एक दर्जन फायरिंग के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौट गय।