जीवनशैलीस्वास्थ्य

पुरुषों को भी होती है ब्यूटी ट्रीटमेंट की जरूरत, स्किन साफ करने के लिए आजमाएं फेसपैक

सुंदर दिखने की चाह केवल महिलाओं में ही नहीं होती, पुरुष भी चाहते हैं कि वे खूबसूरत नजर आएं। अब वो दौर नहीं है जब रफ एंड टफ रहना ही पुरुषों की पहचान होता है। इसलिए जितना जरूरी महिलाओं के लिए अपनी त्वचा की देखभाल करना होता है, पुरुषों के लिए भी अपनी त्वचा की देखभाल भी उतन‌ी ही जरूरी है। हर कोई तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमकदार बनाए रखना चाहता है। यहां आपको एक ऐसे ही खास फेस पैक के बारे में बताया जा रहा है जो घर में मौजूद सामग्री से ही तैयार हो जाएगा और आप अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकेंगे।

घरेलू सामग्री से तैयार होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट भी आपको परेशान नहीं करेगा। आइए अब इसे बनाने के बारे में और त्वचा पर इससे होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं।आपने अक्सर सुना होगा कि एक बेहतरीन फेस पैक कई प्रकार के खाद्य पदार्थों के जरिए तैयार किया जाता है। यह सामग्री भी ऐसे ही कुछ खास खाद्य पदार्थों के जरिए तैयार की जाती है जिसका त्वचा के लिए काफी लंबे समय से प्रयोग भी किया जाता रहा है। इतना ही नहीं यह कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

इसमें बेसन और हल्दी का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है। इसके साथ-साथ चंदन पाउडर और गुलाब जल को भी इसमें मिलाते हैं। इन सभी सामग्रियों में ऐसे विशेष स्किन लाइटनिंग गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को निखारने के साथ साथ इन की चमक को बरकरार रखने के लिए भी सक्रिय रूप से कार्य कर सकते हैं।इस फेस पैक को लड़के कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर चाहें तो लड़कियां भी इसे आजमा सकती हैं।परुषों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए यह उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। इसे तैयार करने की विधि बेहद आसान एवं सरल है जिसके बारे में नीचे आपको बताया जा रहा है।

सामग्री:-

आधा चम्मच हल्दी
आधा चम्मच चंदन पाउडर
आधा चम्मच बेसन
2 चम्मच गुलाब जल

बनाने की विधि:-

सबसे पहले एक कटोरी लें।
इसमें चंदन पाउडर, हल्दी और बेसन को डालकर इसे आपस में मिक्स कर लें।
अब इसमें गुलाब जल डालें और इसका पेस्ट बना लें।
इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
अब धीरे-धीरे स्क्रबिंग करते हुए चेहरे को पानी से धो लें।
किसी मुलायम तौलिए से चेहरे को साफ करें और हो सके तो कोई अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लें।
इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका फायदा आप खुद-ब-खुद ही देखेंगे।

Related Articles

Back to top button