भोपाल. मध्य प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सईद की यूं तो मध्यप्रदेश से कुछ खास यादें नहीं जुड़ी हुई हैं लेकिन दो महीने पहले वह अचानक भोपाल पहुंच गए थे.
दरअसल, सईद के विमान का ईधन खत्म होने पर उनके विमान की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थीं.
दरअसल, मुफ्ती मोहम्मद सईद को जम्मू से चेन्नई जाना था लेकिन भोपाल के आसपास ईंधन की जरूरत महसूस होने पर उनके विमान की स्टेट हैंगर में लैंडिंग कराई गई थीं.
इत्तफाक से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उस वक्त भोपाल से रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगवानी की. दोनों के बीच काफी देर तक स्टेट हैंगर में चर्चा हुई, जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित दौरे पर रवाना हो गए थे.
हालांकि, विमान में ईंधन भरने में काफी वक्त लगने की वजह से मुफ्ती मोहम्मद सईद को लालघाटी स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस ले जाया गया था. जहां उन्होंने करीब दो घंटे गुजारे थे. वहां महापौर आलोक शर्मा ने उनकी अगवानी की थीं.