गोपेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह पहले केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश की खुशहाली की कामना की। धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की अगुवाई में प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे और मुख्य पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करते हुए धर्माधिकारी से इन मंदिरों के बारे में जानकारी ली।
भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मंदिर के मुख्य गेट से बाहर निकले तथा श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इसके बाद वहां से उन्होंने बदरीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे माणा पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।