मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े अभ्यर्थियों ने फहराया सफलता का परचम
लखनऊ: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े 43 अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एस0पी0, डिप्टी जेलर, जिला पंचायती राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, सब रजिस्ट्रार, नायब तहसीलदार आदि पदों के लिए सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं के चयन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण परिवेश से जुड़े, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं संसाधनों के अभाव में भी लक्ष्य के प्रति समर्पित उत्साही छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय सुविधायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते है। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सकें। राजकीय आई0ए0एस0 पी0सी0एस0 कोचिंग केंद्र, हापुड़ केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों को सर्वाधिक सफलता प्राप्त हुई है। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने अवगत कराया है कि योजना के तहत कोचिंग को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित करते हुए गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।