साढ़े चार लाख प्रदेशवासियों को CM शिवराज सौंप रहे प्रधानमंत्री आवास
भोपाल : इस साल का धनतेरस पर्व प्रदेश के साढ़े चार लाख लोगों के लिए धन वर्षा के रूप में घर लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मौजूदगी में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण हितग्राहियों को शनिवार को गृहप्रवेश कराया जाना है जहां वे शाम को धन लक्ष्मी और गृह लक्ष्मी की पूजा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मौके पर सतना जिले के मैहर जनपद की जुड़वानी गांव की महिला गीताबाई को उसके मकान की चाबी सौंपेंगे। सतना में पीएम आवास पाने वाली यह एक लाखवें नम्बर की हितग्राही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम से वुर्चअली जुड़ेंगे। सतना जिले के वेद विद्यालय के छात्र शंखनाद कर पीएम का वेलकम करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी योजना में आवास पाने वाली महिला गीताबाई और अन्य हितग्राहियों के साथ संवाद करेंगे।
इसके बाद वे वर्चुअली प्रदेश के सभी जिलों के साढ़े लाख हितग्राहियों और उनके परिवारों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) निर्माण में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। पहले प्रतिमाह 20 से 25 हजार आवास ही पूर्ण हो पाते थे, लेकिन अब प्रदेश में प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख तक पहुँच गई है। पिछले वित्त वर्ष में 2.60 लाख 60 आवास पूर्ण किए गए थे। इस वित्त वर्ष के शुरूआती 6 माह में ही 4.30 लाख से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। प्रदेश में योजना में अब तक 48 लाख ग्रामीण आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 29 लाख आवास पूर्ण हो गए हैं। इन आवासों पर 35 हजार करोड़ से अधिक व्यय हुआ है। विशेष परियोजना में गुना एवं श्योपुर जिलों में 18342 आवास स्वीकृत हुए हैं। इस वित्त वर्ष में योजना पर अमल के लिए प्रदेश के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान है जिसमें 6 हजार करोड़ रुपए केन्द्र सरकार और 4 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी।