राज्यराष्ट्रीय

इसरो के सबसे भारी रॉकेट LVM3 सफलतापूर्वक लॉन्च

नई दिल्ली: इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट LVM3 में 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों की लॉन्चिंग की. इससे पहले इस रॉकेट के बारे में जानना भी जरूरी है. लगभग 43.5 मीटर लंबे इस रॉकेट की लॉन्चिंग प्रक्रिया रविवार रात 12 बजकर 7 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पूरी की गई.

LVM3 रॉकेट 8000 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी उपग्रहों में से एक बताया जा रहा है. रविवार का प्रक्षेपण इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि LVM3-M2 मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित कमर्शियल मिशन है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, ये मिशन वनवेब के 36 सैटेलाइट के साथ सबसे भारी पेलोड ले गया है, जो 5,796 किलोग्राम के पेलोड के साथ पहला भारतीय रॉकेट बन गया है.

ये लॉन्चिंग LVM3 के लिए भी पहला है जो भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा के विपरीत उपग्रहों को लो अर्थ आर्बिट (पृथ्वी से 1,200 किलोमीटर ऊपर) में स्थापित करता है. इसरो के वैज्ञानिकों ने जीएसएलवी-एमके III से लॉन्च वाहन को एलवीएम 3-एम 2 के रूप में नया नाम दिया है क्योंकि नवीनतम रॉकेट 4,000 किलोग्राम वर्ग के उपग्रहों को जीटीओ में और 8,000 किलोग्राम पेलोड को एलईओ में लॉन्च करने में सक्षम है. जीएसएलवी-एमके III पूर्व में चंद्रयान -2 सहित चार सफल मिशन कर चुका है.

Related Articles

Back to top button