केरल के राज्यपाल ने 9 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से मांगा इस्तीफा, उठे सवाल!
नई दिल्ली ; केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को बरकरार रखते हुए, 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ()VC को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है!
आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राज्य के सभी नौ कुलपतियों से अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से केरल तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे का आदेश देने के बाद राज्यपाल ने कालीकट, संस्कृत, केटीयू, सीयूएसएटी, मत्स्य पालन, मलयालम, एमजी, कन्नूर और चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपतियों को सोमवार सुबह 11.30 बजे से पहले अपना इस्तीफा देने को कहा है।
राज्यपाल के कार्यालय ने कहा कि कुलपति के चयन के दौरान पांच कुलपतियों को पैनल नामों के बिना चुना गया था और राजनीतिक रूप से चुना गया था। बाकी चार का चयन एक प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था, जिसमें प्रख्यात विषय विशेषज्ञ चयन समिति में मौजूद नहीं थे।
वहीं इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने अलाप्पुझा में मीडियाकर्मियों से कहा कि पार्टी और सरकार, राज्यपाल के इस कदम का विरोध करेंगे, जो संविधान विरोधी था। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस, जो सीधे सत्ता में नहीं आ पा रहे हैं, राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए बैकरूम पैंतरेबाजी कर रहे हैं।