मनोरंजन
अपने पिता कमल हसन के साथ काम करेंगी श्रुति हसन


चर्चा है कि कमल हासन की अगली फिल्म के निर्देशक राजीव कुमार हैं, जिन्होने श्रुति को फिल्म में बेटी के रोल के लिए कास्ट किया है।
फिल्म के दूसरे स्टार-कास्ट के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। श्रुति हासन पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हो गई हैं। पिछले साल अक्षय कुमार के साथ ‘गब्बर इज बैक’ और जॉन अब्राहम के साथ ‘वेलकम बैक’ में नजर आई थीं।
उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी और एक बात ये भी उन्होंने साबित कर दिखाई कि वो हर तरह की फिल्म में काम कर सकती हैं।