T20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर 12 के ग्रुप 2 में गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan and Zimbabwe) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) 7 विकेट पर 128 रन तक ही पहुंच पाई और मैच जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने अपने नाम कर सनसनी फैला दी.
131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भी इसे मुश्किल से हासिल कर पाई. 88 रन तक आधी टीम वापस लौट चुकी थी. कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप रहे और महज 4 रन ही बना पाए. मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 14 रन निकले. सिकंदर रजा ने दो लगातार गेंद पर विकेट चटकाते हुए मैच में रोमांच भरा. 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान को कैच करवाया और फिर अगली गेंद पर हैदर अली को lbw कर अचानक हलचल मचा दी.
भारत के खिलाफ डटे शान मसूद ने फिर से टीम की नैय्या को पार लगाने का बेड़ा उठाया. एक छोर पर विकेट गिरते रहे दूसरी तरफ उन्होंने मोर्चा थामे रखा. मसूद 44 रन रन बनाकर आउट हुए और मैच फंस गया. आखिर में मोहम्मद नवाज का आउट होना मैच पूरी तरह से बदल गया और पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार मिली
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत सधी हुई रही. क्रेग एर्विन और वेस्ले मधेवीरे ने मिलकर 43 रन की साझेदारी कर डाली. टीम को इसी स्कोर पर दो झटके लगे. एर्विन 17 और मधेवीरे 19 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एक झटका और लगा. यहां से पारी लड़खड़ाती नजर आई और 95 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे की टीम ने तीन विकेट गंवाए और यहीं से उन्होंने यहीं से मैच में पाकिस्तान को पकड़ बनाने का मौका दे दिया.