ज्ञान भंडार

कार्तिक मास में कर लें तुलसी से जुड़ा यह उपाय, मां लक्ष्‍मी की होगी आसीम कृपा

नई दिल्‍ली : हिंदू धर्म में कार्तिक महीने (Kartik month) को बेहद पवित्र माना गया है. कार्तिक मास का महीना भगवान विष्णु और महालक्ष्मी जी की पूजा का विशेष काल होता है. कार्तिक मास से जुड़े कुछ उपाय शास्त्रों में बताए गए हैं, जिनको अपनाकर सुख-समृद्धि और सौभाग्य (happiness and good luck) प्राप्त किया जा सकता है. कार्तिक मास में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है, इसलिए कार्तिक मास में तुलसी (basil) के विशेष उपाय से मां लक्ष्मी मेहरबान हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कार्तिक मास में मां लक्ष्मी को किस प्रकार प्रसन्न किया जा सकता है.

पवित्र है कार्तिक मासपंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, कार्तिक मास को पुण्य और मोक्ष का महीना माना जाता है. कार्तिक माह में सच्ची श्रद्धा से पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस माह में बड़े और मुख्य त्योहार आते हैं. इस महीने में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, यमदेव की पूजा होती है, जिससे सुख-शांति का माहौल बना रहता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, कार्तिक मास में तुलसी पूजन, लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्रोत अथवा विष्णु स्त्रोत का पाठ करने से समस्त सुखों की प्राप्ति होती हैं. घर में समृद्धि व लक्ष्मी का वास होता है.

कार्तिक मास में तुलसी के उपाय ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कार्तिक महीने में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के पौधे के पास नियमित दीपक जलाना चाहिए. साथ में तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि के साथ बुद्धि का विकास होता है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है. तुलसी को घर में उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी का आगमन होता है और आर्थिक संकट दूर होती है. तुलसी की पूजा से जीवन में तरक्की मिलती है और कभी भी धन का अभाव नहीं होता है, इसलिए नियमित रूप से तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button