मनोरंजन

हंसिका मोटवानी जल्द ही सोहेल खतुरिया से करने जा रही हैं शादी

चेन्नई : तमिल और तेलुगु में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी जल्द ही उद्यमी सोहेल खतुरिया से शादी करने वाली हैं। उद्यमी सोहेल खतुरिया लोकप्रिय परिधान ब्रांड, अवंत के मालिक हैं।

बुधवार को, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उनके भावी पति को पेरिस में एफिल टॉवर के सामने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते हुए दिखाया गया था। इस प्रपोजल के दौरान बैकग्राउंड पर फूल से ‘मुझसे शादी करोगी’ लिखा हुआ था।

प्रस्ताव की पांच तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट करने वाली हंसिका ने लिखा, “अभी और हमेशा के लिए।” हंसिका के पोस्ट डालने के बाद से ही कई बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, खुशबू, डीडी और श्रिया रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button