पंजाब के युवक पर आस्ट्रेलियाई पुलिस ने रखा 5 करोड़ का इनाम, मर्डर केस में है वांछित
सिडनी: यहां क्वींसलैंड में एक महिला की हत्या के मामले में संदिग्ध आऱोपी 38 वर्षीय राजविंदर सिंह की तलाश तेज हो गई है। यहां की पुलिस ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति राजविंदर सिंह का सुराग देगा उसे 10 लाख डॉलर (5,27,15,062 रुपये) मिलेंगे। राजविंदर सिंह पर वर्ष 2018 में टोया कॉर्डिंग्ले की हत्या का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सिंह आखिरी बार भारत में देखा गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि वह हत्या के दो दिन बाद अपनी नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया से भारत भाग गया था। राजविंदर सिंह जोकि परिवार के साथ क्वींसलैंड में रहता था मूलतः पंजाब के बुटरकलां का रहने वाला था। 24 साल की टोया 21 अक्तूबर 2018 को उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने ले गई थी। अगले दिन सुबह उसके पिता को उसका शव 40 किलोमीटर दूर केर्न्स के उत्तर में वांगेट्टी समुद्र तट पर मिला था। राजविंदर पर आरोप है कि उसने टोया को किडनैप करके उसकी हत्या कर दी। इस मामले में आस्ट्रेलियाई एजेंसियां भारतीय एजेंसियाें के संपर्क में हैं।