नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार (4 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुख्यमंत्री चेहरे (CM Candidate) की घोषणा की है। उन्होंने कहा, पूर्व टीवी एंकर (former TV anchor) इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। आम आदमी पार्टी यहां पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बाहर करने की कोशिश करने के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है।
गुजरात चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इसुदान गढ़वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझ पर विश्वास रख मेरे जैसे आम आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और खास कर गुजरात की जनता को दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं वचन देता हूं की जनता का सेवक बन सदैव लोकहित के काम करूंगा।”
सर्वे के तहत चुना गया उम्मीदवार
उल्लेखनीय है कि, आम आदमी पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लिए ऑनलाइन सर्वे कराया था कि, इसमें आप ने सवाल किया था कि, गुजरात के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए। साथ ही एक फोन नंबर जारी लोगों से फोन करने और अपनी पसंद का नाम बताने को कहा गया था। इसमें पूर्व पत्रकार और टीवी एंकर इसुदान गढ़वी ने आप के सर्वे में 73 फीसदी वोट हासिल किए। आप ने इससे पहले पंजाब में भी भगवंत सिंह मान को सीएम पद का उम्मीदवार चुना था।
यह भी पढ़ें
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रमुखता से छाये रहने वाले 10 मुद्दे
गौरतलब है कि, इसुदान गढ़वी पिछले साल जून में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। राजनीति में कदम रखने से पहले गढ़वी ने गुजरात के सबसे अधिक रेटिंग वाले टीवी न्यूज में एक की एंकरिंग की। सीएम पद का उम्मीदवार चुनने के बाद गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने अपने भाषण में कहा, “मेरे जैसे विनम्र किसान के बेटे को अरविंद केजरीवाल की राजनीति में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।”
गढ़वी ने यह भी कहा कि, “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा। भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है। अब मैं अपने साथी गुजरातियों को उनकी जरूरत की हर चीज देना चाहता हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करूंगा।” पता हो कि, गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) के लिए 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि, 8 दिसंबर को मतगणना होंगी।