अन्तर्राष्ट्रीयव्यापार

नकदी की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन और सऊदी 13 अरब डॉलर देंगे, रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली : पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने कहा है कि नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने पारंपरिक सहयोगी चीन और सऊदी अरब से करीब 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता हासिल की है। डॉन अखबार के अनुसार डार ने कहा कि नई वित्तीय सहायता के तहत पाकिस्तान को चीन से लगभग 9 बिलियन अमरीकी डालर और सऊदी से 4 बिलियन अमरीकी डालर की मदद मिलेगी।

डार ने कहा है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हाल की बीजिंग यात्रा के दौरान चीनी नेतृत्व ने संप्रभु ऋणों में चार बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का निवेश करने, 3.3 बिलियन अमरीकी डालर के वाणिज्यिक बैंक ऋणों को फिर से शुरू करने और मुद्रा विनिमय को 30 बिलियन युआन से 40 बिलियन अमरीकी डालर तक बढ़ाने का वादा किया था। इस दौरान चीन से करीब 8.75 बिलियन अमरीकी डालर की मदद का आश्वासन दिया गया।

“उन्होंने वित्तीय सहायता की सुरक्षा का वादा किया था, डार, जिन्होंने हाल ही में अपने पूर्ववर्ती मिफ्ता इस्माइल से पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री के रूप में पदभार संभाला था ने कहा है कि मुलाकात के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शरीफ से कहा है कि चिंता मत करो हम आपको निराश नहीं करेंगे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान को लगभग 200 मिलियन अमरीकी डालर का वाणिज्यिक ऋण मिला है। एक सवाल के जवाब में डार ने कहा कि चीन कराची से पेशावर तक 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर की हाई-स्पीड रेल परियोजना (मेन लाइन -1) के काम में तेजी लाने पर भी सहमत हो गया है और दोनों पक्ष तुरंत अपनी-अपनी टीमों को इस संबंध में सक्रिय करेंगे।

Related Articles

Back to top button