पंजाब

डॉलर के लालच में गंवाए लाखों, युवक हुआ इस तरह से ठगी का शिकार

लुधियाना: नौसरबाज ने जालंधर के एक दुकानदार से डॉलर बदलने का झांसा देकर 3 लाख की रंगदारी की। घटना सेखेवाल रोड के पास की है। पीड़ित ने दरेसी थाने की पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि जालंधर में उसकी खेल के सामान की दुकान है। हाल ही में वह दीपक सिनेमा रोड पर एक दुकानदार से पैसे लेने आया था, जहां उसकी मुलाकात उक्त नौसरबाज से हुई। उसने कहा कि उसके पास 5 हजार डॉलर से ज्यादा नकद है, वह किसी को नहीं जानता। वह उसे 3 लाख रुपये के बदले में सारे डॉलर देगा।

सोमवार को राजकुमार जालंधर से लुधियाना पहुंचा, जहां नौसरबाज ने उसे सेखेवाल रोड स्थित एक धार्मिक स्थल पर आमंत्रित किया, डॉलर से भरा एक लिफाफा दिया और 3 लाख रुपये नकद लेकर कार से बाहर निकल गया। जब उन्होंने डॉलर का लिफाफा खोला, तो 3 रूमाल वाला एक पैकेट निकला। एक-एक करके उन्होंने रूमाल खोले और कपड़े धोने का साबुन बाहर आया। वे नौसरबाज के पीछे भागे लेकिन तब तक नौसरबाज भाग चुके थे। दरेसी थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button