इराक: बगदाद में आग लगने के बाद ढही इमारत, 28 लोग घायल
इराक : इराक (Iraq) की राजधानी बगदाद में एक वाणिज्यिक इमारत (Building) आग लग जाने के बाद ढह गई, जिसके कारण देश के असैन्य सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख समेत 28 लोग घायल हो गए। अधिकारियों और सरकार समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। आधिकारिक ‘इराकी न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि असैन्य सुरक्षा निदेशक मेजर जनरल काधिम बोहान और कुछ दमकलकर्मी घायलों में शामिल हैं।
हादसे में किसी की मौत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारण के बारे में भी तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। बगदाद में अल-रुसाफा जिले के असैन्य सुरक्षा निदेशक ब्रिगेडियर जनरल कुसाई यूनुस ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इमारत की तीन में से दो मंजिल आग लगने के कारण ढह गईं। इन इमारतों में ‘परफ्यूम’ जैसी ज्वलनशील सामग्री रखी थी। असैन्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।