अस्पताल संचालक पर रिसेप्शनिस्ट ने लगाया छेड़छाड़ और मारपीट आरोप, केस दर्ज
भोपाल: ईंटखेड़ी इलाके में संचालित लांबा खेड़ा मल्टी केयर अस्पताल के संचालक पर रिसेप्शनिस्ट ने छेड़छाड़, मारपीट का केस दर्ज कराया है। मामले में अस्पताल की नर्स को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। आरोप है कि उसने भी अस्पताल संचालक के इशारे पर मारपीट की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करता है। वह शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसने अस्पताल की एक नर्स के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि करोंद निवासी 21 वर्षीय युवती 26 अक्टूबर को लांबा खेड़ा मल्टी केयर अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर जॉइन किया था। उसने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को वह हर रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंची। इसी बीच अस्पताल संचालक संतोष सूर्यवंशी ने उसे अपनी केबिन में ‘बुलाया। वह रिसेप्शनिस्ट से बोला कि तुम मुझसे गुड मार्निंग नहीं करती हो, गुड नाइट भी नहीं करती। रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि आगे से ध्यान रखेंगे।
इसी बीच आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो वह बोला कि किसी को बताया तो नौकरी से निकाल दूंगा। अगले दिन 4 नवंबर को आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वह धमकी देने लगा। इसी बीच नर्स जयश्री भी पहुंच गई। रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक के साथ मिलकर उसने भी उसे पीटा।
मरवा देने की दी थी धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अस्पताल संचालक उस पर जाइनिंग के दिन से ही बुरी नियत से देखता था। वह बेवजह उसे केबिन में बुलाता रहता था। केबिन में नहीं आने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता था। 3 नवंबर को उसने धमकी दी थी कि किसी से मेरे बारे में बताएगी तो मरवा देंगे। तब पीड़िता ने उसे यह कहा था कि पुलिस से शिकायत करूंगी। यह बात उसे नागवार गुजरी कि नर्स के साथ मिलकर मारपीट कर दी।