भारतीय सीमा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने दागे बम
तरनतारन: पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारत का माहौल खराब करने के मकसद से ड्रोन की मदद लेते हुए नशीले पदार्थ ,विस्फोटक सामग्री व असला भेजने की कोशिशें जारी है जिस तहत आए दिन पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में दस्तक दिए जाने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं ।इसकी एक और ताजा मिसाल गत रात्रि उस समय देखने को मिली जब पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फिर से दस्तक दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अंतर्गत मौजूद भारत पाक सीमा के अधीन आती बीओपी हरभजन के पिलर नंबर 153/21-22 को पार कर गत रात करीब 10:00 बजे पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हो गया। ड्रोन की आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बीएसएफ की 101 बटालियन द्वारा तुरंत फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। बीएसएफ द्वारा करीब 3 दर्जन से ज्यादा राउंड फायर करते हुए 3 ईलू बम भी दागे गए करीब 1 मिनट बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। बुधवार सुबह थाना खेमकरण व बीएसएफ द्वारा संवेदनशील इलाकों से उतरते हुए तलाशी अभियान जारी है।