टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती घोटाला: CBI ने सात स्थानों पर ली तलाशी

नयी दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती घोटाले (Sub-Inspector Recruitment Scam) के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू, पठानकोट, रेवाड़ी और करनाल में सात स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि घोटाले के सरगना यतीन यादव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित अन्य के परिसरों में तलाशी ली गई।

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से एक अनुरोध प्राप्त करने पर तीन अगस्त को मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी। अधिकारियों ने बताया कि मामला उस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने से संबद्ध है, जिसके जरिये जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा उप-निरीक्षकों के 1,200 पदों को भरा जाना था।

केंद्रीय एजेंसी ने मामले के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के रेवाड़ी निवासी यतीन यादव ने ओखला स्थित प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी की मदद से प्रश्न पत्र लीक किया था।

Related Articles

Back to top button