व्यापार

एलन मस्क ने टेस्ला के 19.5 मिलियन शेयर बेचे, 200 बिलियन डॉलर के नीचे पहुंची नेटवर्थ

वाशिंगटन : ट्विटर पर अधिग्रहण के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने टेस्ला के 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत 3.95 बिलियन डॉलर है। टेस्ला को लेकर किए गए फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर के नीचे पहुंच गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के निवेशकों का मानना है कि ट्विटर पर अधिग्रहण के बार मस्क वहां ज्यादा व्यस्त हैं। ऐसे में इसका असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में मस्क की संपत्ति 223.8 अरब डॉलर आंकी गई थी। अब खबर है कि बीते दो दिनों में मस्क की संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर घटी है।

Related Articles

Back to top button