
जैक ने अपने देश जाकिस्तान की सुरक्षा के लिए जहां रोबोट गार्ड की व्यवस्था की है, वहीं जाकिस्तान का पासपोर्ट भी जारी किया है। जैक के मुताबिक जाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए लोगों के पासपोर्ट पर मोहर लगाने का भी प्रावधान है।
जैक कहते हैं कि जब वे पहली बार इस जगह पर आए थे, तब से ही इसे एक देश के रुप में स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने अपने इस देश का मोटो ‘समथिंग फ्रॉम नथिंग’ रखा है।
इन सबके बीच सबसे दिलचस्प तथ्य ये भी है कि जाकिस्तान को एक देश का दर्जा देने वाले जैक खुद वहां पर नहीं रहते हैं। वो फिलहाल साल में अधिकतम दो बार ही वहां जाते हैं। उनके दोस्त भी उनके साथ ही जाकिस्तान का दौरा करते हैं। उनके दोस्तों की मानें तो जैक का ये देश बहुत शानदार है और उन्हें वहां आने में काफी मजा आता है।