व्यापार

सेंसेक्स फिर 25000 के स्तर से ऊपर, निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने से आई तेजी

99765-sensex7मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने शुक्रवार को फिर से 25000 का स्तर पर प्राप्त कर लिया। ऐसा मुख्य तौर पर एशियाई रुख में तेजी के बीच बड़ी कंपनियों के शेयरों में निचले स्तर पर आई लिवाली और रुपये में तेजी के मद्देनजर हुआ। एनएसई निफ्टी ने भी 7,600 का स्तर छुआ।

इसके अलावा कारोबारियों द्वारा शार्ट-कवरिंग से भी बाजार में सुधार में मदद मिला। सेंसेक्स 206.65 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 25,058.48 पर पहुंच गया। विदेशी कोषों द्वारा निकासी बरकरार रखने और चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा अमेरिकी डालर के मुकाबले युआन की विनिमय दर घटाने के बीच सूंचकांक में पिछले चार सत्रों में 1,309.076 अंकों की गिरावट आई।

एनएसई निफ्टी ने 7,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और सूचकांक 65.80 अंक या 0.86 प्रतिशत चढ़कर 7,634.10 पर पहुंच गया। 

Related Articles

Back to top button