![earthquake-1435169023](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/earthquake-1435169023-300x214.jpg)
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा पर स्थित हिन्दुकुश रहा है। प्रारम्भिक जानकारी मिली है कि भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल की है।
पाकिस्तान में भी राजधानी इस्लामाबाद और आस-पास के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में झटके महसूस किए काने की खबर मिली है।
फिलहाल भूकम्प के झटकों की वजह से किसी तरह की जनहानि या नुकसान की सूचना नहीं मिली है।