अन्तर्राष्ट्रीय

ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, 2 किलोमीटर तक है इसकी लंबाई, 100 डिब्बों से मिलकर है बना

स्विट्जरलैंड : खूबसूरत जगहों से होकर गुजरने वाली ट्रेन की यात्रा (Train Travel) किसे नहीं पसंद होती है। आपने दुनियाभर में कई तरह के ट्रेन को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ‘दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन’ के बारे में सुना है? आज हम आपको इसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी एक बार जरूर यात्रा करना चाहेंगे।

स्विट्जरलैंड की बेहद खूबसूरत वादियों से होकर गुजरने वाली दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन 2 किलोमीटर तक लंबी है। आपको बता दें कि हाल ही में स्विस रेलवे (Switzerland Railways) ने अपने 175 साल पूरा किया है। इस खास मौके पर ही यहां की रेल कंपनी ने ‘दुनिया की सबसे बड़ी ट्रेन’ (World’s longest Passenger Train) को बनाकर यात्रियों को तोहफा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 29 अक्टूबर को स्विट्जरलैंड में दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन को चलाया गया था। इस दौरान इस ट्रेन में करीब 3000 यात्रियों ने यात्रा किया। आपको बता दें कि इस ट्रेन को कुल 25 ट्रेनों को मिलाकर बनाया गया है। इस ट्रेन में 100 डिब्बे थे और इसकी लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरी ट्रेन का वजन लगभग 2990 टन है।

आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड अपने पहाड़ों (Mountain) के लिए बहुत मशहूर है। स्विट्जरलैंड में पहाड़ों की वजह से इतनी लंबी ट्रेन का चल पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि पर इंजीनियरिंग के करिश्मे ने इस मुश्किल काम को भी संभव कर दिया।

Related Articles

Back to top button