व्यापार
प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.71 लाख करोड़ रुपये, पिछले वर्ष की तुलना में 25.71 फीसदी ज्यादा
नई दिल्ली : देश में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 10 नवंबर तक 8.71 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में संग्रहित कर की तुलना में 25.71 फीसदी अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि 10 नवंबर 2022 तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 30.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10.54 लाख करोड़ रुपये रहा है जो रिफंड के बाद यह राशि 8.71 लाख करोड़ रुपये है।
चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह की यह राशि चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 61.31 फीसदी है। एक अप्रैल से लेकर 10 नवंबर 2022 तक कुल 1.83 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है।