फिरौती के लिए बैंक ऑफिसर के अपहरण का मामला, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी FIR दर्ज
भोपाल : कटारा हिल्स में रहने वाले बैंक अधिकारी को तीन युवकों ने शुक्रवार की दोपहर को एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अगवा कर लिया। आरोपियों ने चलती कार में युवक को जमकर पीटा और मरा बेसुध होने पर मरा हुआ समझकर रातीबढ़ के जंगलों में उसे फैंककर फरार हो गए। पुलिस ने उसे बंसल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। वहीं घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। रातीबढ़ थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि फरियादी के डिटेल बयानों के बाद एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।
डीसीपी सांई कृष्ण थोटा के अनुसार 35 वर्षीय राहुल राय कटारा हिल्स में रहता है और आईसीआईसीआई बैंक एमपी नगर में बतौर रिलेशनशिप मैनेजर कार्यरत है। उसका लेन-देन को लेकर हंसराज राहुल व एक अन्य से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने शुक्रवार को युवक को मिलने के लिए बुलाया। राहुल सुबह करीब साढ़े दस बजे बैंक पहुंचा था। यहां से वह आरोपियों से मिलने के लिए निकला। आरोपियों ने उसे जबरन कार में बैठाया और रातीबढ़ की ओर ले गए। उसके साथ में कार में मारपीट की गई। उसके सिर में किसी भारी चीज से वार किए गए हैं।
अनुमान है कि जब युवक बेसुध हो गया तो उसे मरा समझकर आरोपी ताजमहल टप्पर नाम की एक जगाह पर छोड़कर फरार हो गए। उक्त स्थान सीहोर जिले की सीमा से लगा है और जंगलनुमा है। शुक्रवार की शाम को डायल 100 पर राहगीरों ने सूचना दी थी। तब उसे तलाश कर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है, उसके डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। हालांकि प्रारंभिक तौर पर युवक ने आदित्या, हंसराज और एक अन्य द्वारा लेन-देन विवाद के चलते उसे मारने की बात बताई है। डीसीपी ने फिरौती के लिए अपहरण की फिलहाल पुष्टी नहीं हो सकी है। उनका कहना है कि युवक के डिटेल बयानों में पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा। जिसके बाद में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इधर युवक की मां का कहना है कि दोपहर के समय उनके मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल कर एक घंटे में एक करोड़ रुपए की फिरौती देने की मांग की थी। नहीं तो जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बात की शिकायत उन्होंने दोपहर के समय में एमपी नगर थाने में की थी। शाम के समय बेटे राहुल को लहूलुहान हालत में रातीबढ़ के जंगलों से पुलिस ने बरामद किया।