कर्नाटक: कांग्रेस नेता और विधायक तनवीर सैत (Tanveer Sait) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है, टीपू की मूर्ति क्यों नहीं बन सकती? अब इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विधायक ने अपने एक बयान में कहा कि टीपू सुलतान (Tipu Sultan) की 100 मूर्ति बनाई जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक एलओपी सिद्धारमैया (LOP Siddaramaiah) में कांग्रेस विधायक तनवीर सैत से एक सवाल किया गया जिसमें पूछा गया कि टीपू सुल्तान की 100 फीट की मूर्ति स्थापित करने की योजना पर आपका क्या कहना है। इसकी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीपू की मूर्ति क्यों नहीं बन सकती? उन्हें बनाने दो, क्या वह इसके लायक नहीं हैं? बीजेपी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है। उन्होंने नारायण गुरु, अंबेडकर और अन्य के बारे में क्या कहा? वे झूठी बातें कहते हैं।
कर्नाटक कांग्रेस मैसूर या श्रीरंगपट्ट्नम में टीपू सुल्तान की मूर्ति लगाने की योजना बना रही है। विधायक ने कहा कि हमारी 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान की 100 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की योजना है। उनके इस कदम का कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने स्वागत किया है। वहीं, बीजेपी ने इसकी आलोचना की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने टीपू सुल्तान की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को लेकर उस समय बयान दिया है जब कल यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने राज्य की राजधानी बैंगलुरू में नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया था।