राज्यराष्ट्रीय

खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ से 3 की मौत, अनिश्चितकाल के लिए बंद

सीकर : तीन महीने पहले यहां भगदड़ मच गई थी। जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। अब प्रशासन और मंदिर कमेटी ने इस निर्णय लिया है। मंदिर में भक्तों के दर्शन की व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में अब खाटू श्याम के भक्त कई दिनों तक मंदिर के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

पिछले हफ्ते सीकर के कलेक्टर डॉ. अमित यादव और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बैठक की थी। बैठक में तय हुआ कि मंदिर को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में रविवार को मंदिर कमेटी ने मंदिर को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। अब खाटू श्याम मंदिर क्षेत्र में दर्शनों की कतार बढ़ाई जाएगी।

खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। 75 फीट मेला ग्राउंड में लाइन बढ़ाई जाएगी और बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा। लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और जिगजैग बनाया जाएगा। मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा दरवाजा लगाया जाएगा। फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर सीसी सड़क बनेगी। कृष्ण सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास शुरू होंगे।

मंदिर में आम दिनों में भी करीब 20,000 श्रद्धालु दर्शन करते हैं। वीकेंड और हॉलिडे के दिन भीड़ ज्यादा रहती है। देवउठनी एकादशी के मौके पर खाटूश्याम बाबा का जन्मदिन होता है। ऐसे में करीब 10 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

ये काम होंगे

मुख्य मंदिर में भक्तों के प्रवेश और निकासी व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा
75 फीट मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं की लाइन बढ़ाई जाएगी
75 फीट मेला ग्राउंड के बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा
लखदातार मैदान में सीसी कवर्ड, टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जाएगा
लखदातार मैदान के एंट्री गेट और एग्जिट गेट पर निशान रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी
लखदातार मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाया जाएगा
फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क बनवाएगी
कृष्णा सर्किट योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास शुरू होंगे
बता दें खाटूश्याम मंदिर में गत आठ अगस्त को सुबह भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद मंदिर कमेटी और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्थाओं में चेंज करने का निर्णय किया। वहीं आज रविवार के दिन भी खाटू श्याम में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। आज यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए।

Related Articles

Back to top button