स्पोर्ट्स

फुटबॉल के आगे फकीर क्रिकेट, फिसड्डी टीम को T20 चैंपियन से 60 करोड़ मिलेंगे ज्यादा

नई दिल्ली: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है. कतर में होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में खिलाड़ियों और टीमों पर पैसों की बारिश होने वाली है. यहां दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट के जिस खेल को लोग पैसों की खान समझते हैं वो फुटबॉल के आगे फकीर है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि FIFA World Cup 2022 में सबसे फिसड्डी रहने वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड से लगभग 60 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे.

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का कुल प्राइज़ मनी 3568 करोड़ रुपये है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में ये रकम सिर्फ 45.4 करोड़ थी. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के विजेता को 344 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के विजेता इंग्लैंड को सिर्फ 13 करोड़ रुपये मिले. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की रनर-अप टीम को 245 करोड़ रुपये मिले वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले.

फुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 219 करोड़ और चौथे नंबर की टीम को 202 करोड़ मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 3.25 करोड़ रुपये मिले. फीफा वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर होने वाली टीम को 72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में ये रकम सिर्फ 32.5 लाख रुपये रही.

Related Articles

Back to top button