डोनाल्ड ट्रम्प फिर लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, 2 साल पहले ही की उम्मीदवारी का घोषणा
वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो साल पहले ही अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा कि ‘अब आप ज्यादा समय तक शांत नहीं रह सकते।’ खास बात है कि बीते चुनाव में ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ट्रंप ने सोमवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रथ सोशल पर लिखा था, उम्मीद है, कल हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होगा। साल 2020 में उनकी चुनावी हार हुई, जिसके कारण अंतत: अमेरिकी कांग्रेस पर चौंकाने वाला हमला हुआ था, ताकि सांसदों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के चुने जाने को प्रमाणित करने से रोका जा सके।
विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप मुख्य रूप से दो कारणों से एक दौड़ की घोषणा करने की जल्दी की हैं। एक, डिसाइंटिस की पसंद को स्थिर करने के लिए और दूसरा, वह चाहते हैं कि पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, पूर्व विदेश मंत्री माइक पेंस, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली और सीनेटर जोश हॉली से पहले दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर दें।