शेयर बाजारों में तेजी सेंसेक्स 42 अंक ऊपर
मुंबई (एजेंसी)। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.88 अंकों की तेजी के साथ 21 ०74.59 पर और निफ्टी 1०.5० अंकों की तेजी के साथ 6 278.9० पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 3० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.29 अंकों की तेजी के साथ 21 ०51.०० पर खुला और 41.88 अंकों या ०.2० फीसदी तेजी के साथ 21 ०74.59 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21 135.85 के ऊपरी और 21 ०13.14 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 3० में से 14 शेयरों में तेजी रही। टाटा पावर (4.०6 फीसदी) ओएनजीसी (2.31 फीसदी) एचडीएफसी बैंक (1.83 फीसदी) टाटा स्टील (1.53 फीसदी) और विप्रो (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (2.०2 फीसदी) डॉ. रेड्डीज लैब (1.97 फीसदी) हीरो मोटोकॉर्प (1.66 फीसदी) आरआईएल (०.94 फीसदी) और टाटा मोटर्स (०.64 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.5० अंकों की तेजी के साथ 6 27०.1० पर खुला और 1०.5० अंकों या ०.17 फीसदी तेजी के साथ 6 278.9० पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6 3०2.75 के ऊपरी और 6 259.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 27.०8 अंकों की तेजी के साथ 6 646.27 पर और स्मॉलकैप 74.०6 अंकों की तेजी के साथ 6 5०7.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से नौ सेक्टरो में तेजी रही। बिजली (1.०6 फीसदी) उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (०.88 फीसदी) बैंकिंग (०.53 फीसदी) धातु (०.5० फीसदी) और प्रौद्योगिकी (०.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन सेक्टरों वाहन (०.46 फीसदी) स्वास्थ्य सेवा (०.3० फीसदी) और रियल्टी (०.15 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1629 शेयरों में तेजी और 9०1 में गिरावट रही जबकि 13० शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।