राष्ट्रीय

बीएसएनएल के खिलाफ उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

bsnl-shimla-55f9869184ce6_exlभारत संचार निगम लिमिटेड की सेवा बार बार ठप होने से उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर सेवा में सुधार लाने की गुहार लगाई।

समाज सेवी योगेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोग इकट्ठा हुए और बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि बीएसएनएल जान बूझ कर अपनी सेवा को दुरुस्त नहीं कर रहा । बीएसएनएल अधिकारियों और कर्मचारियों को काम करना पसंद नहीं है।

जिस वजह से आए दिन बीएसएनएल सेवा बाधित रहती है। उन्होंने बताया कि सेवा ठप होने से एक ओर तो उपभोक्ता परेशान होते हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों और बैंकों में बीएसएनएल का ब्राडबैंड लगा होने से वहां भी कार्य बाधित होता है। उन्होंने बताया कि पिछले करीब छह महीनों से रोजाना बाधित रहती है।

हर रोज ओएफसी कटने के पीछे जो कारण है उस दूर करने के बजाए केवल लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने बीएसएनएल को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सेवा में सुधार नहीं लाया गया तो लोग बढ़े पैमाने पर लोग निजी कंपनियों के साथ जुड़ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button