राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ जिले में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के मारवाह इलाके में एक टाटा सूमो टैक्सी से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। एक अधिकारी ने कहा, वाहन में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट में कहा- मारवाह क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण टाटा सूमो सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के बाद अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से बात की। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर बचाव अभियान जारी है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, आगे भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

Related Articles

Back to top button