रांची. झारखंड राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति दो दीक्षांत समारोह समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर जहां राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में उत्साह का आलम है. वहीं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. शुक्रवार को इसके लिए मॉक ड्रिल भी किया गया.
राष्ट्रपति हजारीबाग के विनोवाभावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शनिवार को और रविवार को बीआईटी मेसरा के डायमंड जुबली कार्यक्रम में शरीक होंगे. रविवार को वे खेलगांव में बंग साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन भी करेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. शुक्रवार को इसके लिए मॉक ड्रिल भी किया गया.
यह है नौ जनवरी का शेड्यूल
राष्ट्रपति दोपहर 1.55 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहीं से 2.05 मिनट पर हेलिकॉप्टर से हजारीबाग के लिए रवाना हो जाएंगे. 2.40 मिनट पर हजारीबाग पहुंचेंगे. यहां विनोवाभावे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे. इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को डी-लिट की मानद उपाधि दी जाएगी. वहां से 4.20 मिनट पर रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 4.55 मिनट पर पहुंचेंगे. शाम पांच बजे एयरपोर्ट से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.25 बजे राजभवन से आड्रे हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.30 बजे आड्रे हाउस में आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे. शाम 6.45 मिनट पर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. शाम सात बजे राजभवन प्रस्थान कर रात्रि विश्राम राज भवन में करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. सौ से अधिक मजिस्ट्रेट सुरक्षा-व्यवस्था की कमान संभालेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन के बीच के 139 भवनों और ऊंचे पेड़ों और झाड़ियों पर हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. प्रशासन ने शहर को 16 जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की है.
राष्ट्रपति बुलेट प्रूफ कार में रहेंगे. उनके साथ कार्केड में 23 गाड़ियों का काफिला होगा. कार्केड में मुख्यमंत्री रघुवरदास और राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू भी रहेंगी. काफिले में आठ इनोवा कार होगी. सबसे आगे वार्निंग कार, पायलट कार, जैमर वाहन, बुलेट प्रूफ कार, एस्कॉर्ट -1, एस्कॉर्ट-2, वीवीआईपी बुलेट प्रूफ कार, सीएम की कार, राष्ट्रपति के सैन्य सचिव की कार, मुख्य सचिव या डीजीपी की कार आदि होंगी.
राष्ट्रपति का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है. आपात स्थिति के लिए चार जवान को चिन्हित कर सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा मेडिकल व मेदांता अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं.