महाराष्ट्र: औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर भयंकर सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, स्विफ्ट-वैगनआर के उड़े परखच्चे
नई दिल्ली/औरंगाबाद. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ रही एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, आज यहां के औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे (Auragabad-Ahmadnagar Highway) पर हुए भयंकर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल यहां तेज रफ्तार से आ रही दो कार आपस भिड़ गई है। इस भयंकर हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया है।
इस भयंकर हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकालकर उन्हें त्वरित उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भिजवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर कायगांव के करीब हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यहां एक कार औरंगाबाद की ओर जा रही थी। कुछ दूर का सफ़र करके वह कायगांव के करीब ही पहुंची थी कि सामने से आ रही दूसरी कार से सीधे जा भिड़ी। दोनों कार की रफ्तार बहुत तेज थी। इन दोनों कार की टक्कर के बाद धमाके जैसी आवाज़ हुई जो कुछ दूर तक सुनाई दी थी। इस तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ चुके थे। तब बदहवास लोगों द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद, इन दोनों ही गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू हो गयीं। वहीं सूचना पाकर पुलिसकर्मियों की एक टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई।गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार देर रात मुंबई-पुणे हाईवे पर एक कार ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें 5 की मौत हो गई थी, जबकि 4 घायल इस हादसे में हो गए थे।