राज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित

महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंलि दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

बता दें कि हाथ में गंधे पर बैग लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र के बुलढाना से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर देश में डर और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। राहुल की सभा में उमड़े जनसागर को संबोधित करते हुए राहुल ने अपने भाषण में महंगाई, बेरोजगारी और किसान आत्महत्या जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया लेकिन पिछले दो दिन से गरमा रहे सावरकर (Veer Savarkar) के मुद्दे पर कुछ नहीं बोले।

Related Articles

Back to top button