अन्तर्राष्ट्रीय

पेरू में रनवे पर प्लेन से टकराया ट्रक, दो की मौत, कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर

पेरू: पेरू के जॉर्ज चावेज़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर ऐसा हादसा देखने को मिला जो सभी की सांसे रूक गई थी। यहां के चावेज़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (LATAM Airlines) पर एक विमान (Plane) दमकल ट्रक (Firetruck) से टकरा गया इस हादसे में दो दमकलकर्मियों (Two Firefighters) की मौत (killed) हो गई, हालांकि इस हादसे के बीच राहत की बात यह है कि विमान में सवार 102 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स (पायलट समेत) सुरक्षित हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पेरू के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। LATAM एयरलाइन्स का एक विमान 102 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को लेकर उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था। इसी दौरान विमान के सामने एक ट्रक आ गया। टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई और ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, यह दुर्घटना (Incident) तब हुई जब रनवे पर जेटलाइनर एक वाहन (jetliner Collided) से टकरा गया। हवाई अड्डे (Airport) ने सभी कार्यों को स्थगित कर दिया है और दुर्घटना (Incident) के कारणों की जांच कर रहा है।

मीडिया खबरों के अनुसार जॉर्ज चावेज हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स ने कहा कि फिलहाल संचालन कुछ देर के लिए निलंबित कर दिया गया था। कंपनी ने कहा कि हमारी टीमें सभी यात्रियों को आवश्यक देखभाल प्रदान कर रही हैं, जो अच्छी स्थिति में हैं। कंपनी ने दावा किया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button