मनोरंजन

आठ फिल्मों को पछाड़ आगे निकली ‘दृश्यम 2’, बनी साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

मुंबई : अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साल 2015 में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ की अगली कड़ी ने आते साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छक्का मार दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा का कारोबार कर हर किसी को हैरान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि अजय देवगन और अक्षय खन्ना की यह फिल्म साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। यानी ‘दृश्यम 2’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना काफी अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, अजय देवगन की यह फिल्म रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ काे पछाड़ पाने में नाकामयाब रही। अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 36 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यही कारण है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। वहीं, ‘दृश्यम 2’ दूसरे स्थान पर है।

साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए ज्यादा खास नहीं रहा। इस साल रिलीज हुईं कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं। लेकिन, कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दृश्यम 2’ को मिलाकर ऐसी 10 फिल्में हैं जिन्होंने पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। हैरान कर देनी वाली बात यह है कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने इसमें से आठ फिल्मों को पछाड़ दिया है।

Related Articles

Back to top button