जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग ज़िले (Anantnag district) के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक आतंकी ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे (terrorist Sajjad Tantre) ने इस साल 13 नवंबर को बिजबेहरा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसे मार गिराया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जो कुलगाम के LeT के हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे को लगी, जो ठिकाने की पहचान के लिए खोजी दल के साथ था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में LOC के पास भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया था। मामले पर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि, इसके बाद कुछ आतंकी डरकर वापस भागने में सफल हो गए। इस घटना के बाद सेना का इलाके में सर्च अभियान चल रहा है।
गौरतलब है कि, 12 नवंबर को भी जामु-कश्मीर के अनंतनाग में दहशतगर्दों ने 2 गैर स्थानीय निर्दोष श्रमिकों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इससे पहले नवंबर को अनंतनाग जिले में ही एक प्राइवेट स्कूल में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था। इनमे से एक मजदुर बिहार से और दूसरा नेपाल से था।